कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

अप्रैल 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of April 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
337 भारत सरकार के अधीन किस मंत्रालय द्वारा आयोजित अंटार्कटिक के लिए 40वां वैज्ञानिक अभियान स्‍टॉपओवरों सहित 94 दिनों में 12,000 नॉटिकल माइल की यात्रा पूरी करने के बाद 10 अप्रैल 2021 को सफलतापूर्वक केपटाउन में लौट आया ? पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
338 16 अप्रैल 2021 को, जेंडर संवाद कार्यक्रम किस मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया ? ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
339 डीसीबी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर पुनर्नियुक्त व्यक्ति कौन हैं ? मुरली एम. नटराजन
340 भारत सरकार द्वारा दिए गए, सामाजिक कल्याण और महिला सशक्तीकरण के लिए चैंपियंस ऑफ चेंज यह राष्ट्रीय पुरस्कार के विजेता कौन हैं ? सुष्मिता सेन
341 कन्नड़ साहित्य में योगदान के लिए एस. वी. परमेश्वर भट्ट पुरस्कार के प्राप्तकर्ता कौन हैं ? नीलादेवी
342 'बेडी बन्दावलु' इस कन्नड़ उपन्यास के लेखक कौन हैं ? नीलादेवी
343 भारतीय महिला पहलवान जिन्होंने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2021 स्पर्धा में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता कौन हैं ? विनेश फो गा ट

344 किस राज्य सरकार के कला, संस्कृति और भाषा विभाग ने बाबासाहेब आम्बेडकर डिजिटल कला महोत्सव का आयोजन किया ? दिल्ली
345 पंजाब कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित उच्च-उपज वाली नई किस्म, जो 'बासमती 386' और 'पूसा बासमती 1121' इन सुगंधित पारंपरिक किस्मों का संकर है कौन सी है ? पंजाब बासमती 7
346 हाथी संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है ? 16 अप्रैल
347 विश्व हीमोफीलिया दिवस कब मनाया जाता है ? 17 अप्रैल
348 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किसकी अध्यक्षता में एक नया विनियम समीक्षा प्राधिकरण (RRA 2.0) स्थापित किया ? उप-गवर्नर एम. राजेश्वर राव
349 यूनाइटेड नेशन्स ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया द्वारा दिए गए "नेशनल इनोवेटिव एंड सस्टेनेबल सप्लाई चेन अवार्ड्स" के पहले संस्करण के भारतीय विजेता कौन हैं ? बिरला सेलुलोज (आदित्य बिरला समूह)
350 संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के प्रतिनिधियों द्वारा गठित अंतर विभागीय समूह द्वारा कृषि-खाद्य प्रणाली-उन्नतशील आजीविका पर पहली राष्ट्रीय स्तर की वार्ता 12 अप्रैल 2021 को कहाँ आयोजित की गई थी ? कृषि सहयोग एवं किसान कल्याण विभाग

351 केन्द्रीय सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के निदेशक मंडल में RBI के कार्यकारी निदेशक किसे नियुक्त किया है ? अनिल कुमार शर्मा
352 इंडो नेपाल दलित मैत्री संघ और बाबू जगजीवनराम कला संस्कृति एवं साहित्य अकादमी (नेपाल) द्वारा घोषित, बी. आर. आम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के प्राप्तकर्ता कौन हैं ? डॉ सुनील बलिराम गायकवाड़
353 किसने कुश्ती में, अल्माटी (कजाकिस्तान) में खेले गए एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में महिलाओं के 59 किलोग्राम वर्ग प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ? सरिता मोर
354 अंतरराष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (IPC) ने मुख्य पैरालिंपिक खेल वितरण अधिकारी नामक नव निर्मित भूमिका के लिए किसको नियुक्त किया है ? कोलीन व्रेन
355 किस राज्य सरकार ने वीरांगना ऑन व्हील सेवा का आरंभ किया है, जो महिलाओं को त्वरित सहायता प्रदान करेगी और उनके दरवाजे पर शिकायत दर्ज करेगी ? हिमाचल प्रदेश
356 राजस्थान सरकार के अधीन राज्य वित्त आयोग के नए प्रमुख कौन हैं ? प्रद्युम्न सिंह
357 कोविड-19 विषाणु के प्रसार से निपटने के लिए विश्व का पहला बहुत कम मूल्य का और लंबे काल तक चलने वाला स्वच्छता उत्पाद ड्यूरोकीया सीरीज (DuroKea Series) किस संस्थान के शोधकर्ता द्वारा विकसित किया गया है ? भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था ( IIT ) हैदराबाद
« Previous Page Next Page »