कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

अप्रैल 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of April 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
358 ISRO के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (IIRS) केंद्र ने कुंभ-मेला तीर्थयात्रियों के लिए हरिद्वार के आसपास की उपग्रह द्वारा ली गई प्रतिमाएं और भू-स्थानिक सूचना को प्रदर्शित करने के लिए कौन सा पोर्टल तैयार किया ? जियोकुंभ
359 किस बैंक ने मास्टरकार्ड के साथ मिलकर "पे बाय बैंक ऐप" नामक मोबाइल-आधारित उपभोक्ता-अनुकूल भुगतान समाधान प्रस्तुत करने के लिए अपनी साझेदारी की घोषणा की ? RBL बैंक
360 संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) और संयुक्त राष्ट्र (UN) किस महाद्वीप में नरसंहार के बारे में जागरूकता संबंधी एक नई शिक्षा परियोजना का आरंभ करने वाले हैं ? अफ्रीका
361 भारत के ISRO किस देश के CNES अंतरिक्ष संस्था के साथ भारत के पहले मानव अंतरिक्ष अभियान 'गगनयान' के लिए सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत CNES भारत के उड़ान चिकित्सकों को प्रशिक्षित करेगा ? फ्रांस
362 किसने देश में राष्ट्रीय राजमार्गों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नेटवर्क सर्वे वीइकल (NSV) को तैनात करने का निर्णय लिया है ? भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI)
363 भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो॰के. विजयराघवन ने सभी आयु समूहों की देखभाल के लिए किस ऐप का विमोचन किया, जो मानस मानसिक स्वास्थ्य और सामान्य स्वास्थ्य प्रणाली के लिए काम करता है ? मानस / MANAS (मेंटल हेल्थ एंड नॉर्मलसी ऑग्मेंटेशन सिस्टम)
364 नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन किस के साथ मिलकर देश भर में अटल टिंकरिंग लैब स्कूल के छात्रों को विश्व स्तर के भविष्य के लिए तैयार नवाचार कौशल में सशक्त बनाने के लिए रणनीतिक सहयोग की घोषणा की है ? अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ( AICTE)

365 फेडरेशन ऑफ इंडियन पेट्रोलियम इंडस्ट्री (FIPI) ने किसके साथ मिलकर 15 अप्रैल 2021 को 'हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था भारतीय संवाद-2021' इस विषय के साथ आभासी हाइड्रोजन गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किया ? द एनर्जी फोरम ( TEF )
366 केंद्रीय कृषि मंत्रालय किस कंपनी के साथ मिलकर, 6 राज्यों के 100 गांवों में खेती-किसानी में आधुनिक तकनीक के उपयोग पर बल देने के लिए एक प्रयोगात्मक परियोजना के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ? माइक्रोसॉफ्ट इंडिया
367 किस मंत्रालय ने ईटस्मार्ट सिटीज़ चैलेंज की शुरुआत की, जिसे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में कार्य कर रहे भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के सहयोग से आयोजित किया गया है ? आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय
368 आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय ने किसके सहयोग से ट्रांसपोर्ट 4 ऑल चैलेंज की शुरुआत की है ? इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसपोर्टेशन एंड डेवलपमेंट पॉलिसी ( ITDP)
369 भारत के प्रधान न्यायाधीश शरद बोबड़े ने कोर्ट ऑफ़ इंडिया पुस्तक का किस भाषा में अनुवाद भारताचे न्यायालय - एक सिंहावलोकन इस शीर्षक से प्रकाशित किया, जिसमें न्यायपालिका के इतिहास को दर्शाया गया है ? मराठी
370 2021-23 के लिए स्टैंडिंग कॉन्फ्रेंस ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज (SCOPE) की नई और पहली महिला अध्यक्ष कौन हैं ? सोमा मोंडल (SAIL की अध्यक्षा)
371 भारत का पहला फुटबॉल संघ कौन है जो AFC चैंपियंस लीग प्रतियोगिता के ग्रुप स्टेज में प्रतिस्पर्धा करेगा ? फुटबॉल क्लब ( FC ) गोवा

372 किस संस्थान के वैज्ञानिकों ने H2S गैस सेंसर नामक एक इलेक्ट्रॉनिक नाक विकसित की है, जो दलदली क्षेत्रों और जमीन के नीचे बिछे मलमार्गों में उत्पन्न होने वाली हाइड्रोजन सल्फाइड (H2S) नामक जहरीली, संक्षारक और ज्वलनशील वायु का पता लगा सकता है ? सेंटर फॉर नैनो एंड सॉफ्ट मैटर साइंसेज ( CeNS ), बेंगलुरु
373 किसने 'HOPRemit' सुविधा का आरंभ करने के लिए SBM बैंक इंडिया के साथ अपने सहयोग की घोषणा की, जो पैसे भेजने की एक त्वरित, लागत प्रभावी और संपर्क रहित अंतरराष्ट्रीय प्रेषण सेवा है ? मनीहॉप ( moneyHOP ), यह भारत का पहला सीमा-पार निओ-बैंक है
374 NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) ने किस नाम से, क्लाउड तंत्र पर आधारित एक अनुसंधान सुविधा कार्यरत की है, जो भारतीय पूंजी बाजार पर आधारित अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए है ? NSE डाटा रूम ( NDR )
375 भारत और फ्रांस ने किस से जुडने के साथ अपनी भारत-प्रशांत साझेदारी का विस्तार करने का निर्णय लिया है ? इंडो-पैसिफिक ओशन इनिशीएटीव
376 दुनिया का पहला देश कौन है जिसने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के बारे में सूचित करने के लिए अपनी वित्तीय कंपनियों को मजबूर करने के लिए एक अधिनियम बनाया है ? न्यूजीलैंड
377 अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा संस्था (IEA) ने प्रति दिन 230000 बैरल के वृद्धि के साथ प्रति दिन कितने बैरल तक तेल की मांग में वृद्धि का अनुमान लगाया है ? प्रति दिन 5.7 दसलाख बैरल ( mbd)
378 पहली बार, भारत में सहकारी समितियों के लिए ऋण देने के लिए किसने जर्मनी की ड्यूश बैंक से 68.87 दसलाख यूरो (600 करोड़ रुपये) का ऋण प्राप्त किया है ? राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम ( NCDC )
« Previous Page Next Page »