कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

अप्रैल 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of April 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
379 वर्ष 2020-21 के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाला जिला कौन है ? उधमपुर जिला, जम्मू एवं कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश
380 ई-पंचायत पुरस्कार 2021 के प्रथम विजेता राज्य कौन है ? उत्तर प्रदेश सरकार
381 बर्नार्ड वैन लीयर फाउंडेशन (BvLF) के साथ साझेदारी में किसने 13 अप्रैल को आभासी इन्फन्ट टोडलर एण्ड केयरगिवर-फ्रेंडली नेबरहुड्स (ITCN) प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आरंभ किया ? राष्ट्रीय शहरी माम ले संस्था ( NIUA)
382 इंटरनेशनल काउंसिल फॉर लोकल एनवायरनमेंटल इनिशिएटिव्स (ICLEI) की नई वैश्विक उपाध्यक्ष, किसे बनाया गया है ? सुश्री आतिशी (दिल्ली विधानसभा की पर्यावरण समिति की अध्यक्ष)
383 किस अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिकों ने लाल समुद्री शैवाल (कपैफाइकस अल्वारेज़ि) और हरी समुद्री शैवाल (उलवा लैक्टुका) का उपयोग करके खाने योग्य वेष्ठन विकसित किया है, जो खाद्य पदार्थों को बांधने के लिए प्लास्टिक की जगह ले सकता है ? केंद्रीय मत्स्य प्रौद्योगिकी संस्था ( CIFT) का विशाखापत्तनम अनुसंधान केंद्र
384 विश्व चगास रोग दिवस कब मनाया जाता है ? 14 अप्रैल
385 किस बैंक ने 1111 दिनों के लिए "इम्यून इंडिया डिपॉजिट स्कीम" नामक एक विशेष जमा उत्पाद प्रस्तुत किया है, जो केवल कोविड टीका लेने वाले नागरिकों के लिए है ? सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

386 पंजाब नेशनल बैंक की एक डिजिटल पहल कौन सी है जिसके अंतर्गत बैंक शाखा द्वारा किए गए प्रत्येक लेनदेन को स्वयं ग्राहकों द्वारा शुरू और अधिकृत किया जाएगा ? पीएनबी @ ईज़
387 किस संस्थान ने अपने स्नातकों के लिए भारत के पहले विश्वविद्यालय प्रशासनिक सेवा (UAS) कार्यक्रम की घोषणा की है ? ओ.पी. जिंदल ग्लोबल इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस (सोनीपत, हरियाणा)
388 बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन तथा सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन केंद्र (अशोका विश्वविद्यालय) के साथ साझेदारी में नीति आयोग द्वारा शुरू किया गया स्वास्थ्य और पोषण पर आधारित राष्ट्रीय डिजिटल कोष का नाम क्या है ? पोषण ज्ञान
389 जल कृषकों और खरीदारों को जोड़ने के लिए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत इलेक्ट्रॉनिक मार्केटप्लेस का नाम क्या है ? ई-सांता / E-SANTA (इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशन फॉर ऑग्मेंटिंग NaCSA फार्मर्स ट्रेड इन एक्वाकल्चर )
390 13 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्ज फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए गए रायसीना संवाद 2021 का विषय क्या था ? वाइरल वर्ल्ड: आउटब्रे क्स, आउटलेय र्स एण्ड आउट ऑफ कंट्रोल
391 रायसीना संवाद 2021 के मुख्य अतिथि कौन थे ? रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागमे और डेनमार्क के प्रधान मंत्री मेट्टे फ्रेडरिकसेन
392 इंटरनेशनल यूनियन ऑफ कंज़र्वेशन ऑफ नेचर (IUCN स्विट्जरलैंड), वर्ल्ड कमिशन ऑन प्रोटेक्टेड एरियाज़, इंटरनेशनल रेंजर फेडरेशन, और ग्लोबल वाइल्डलाइफ़ कंज़र्वेशन एंड कंज़र्वेशन अलाइज़ द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया 'इंटरनेशनल रेंजर अवार्ड 2021' के भारतीय विजेता कौन हैं ? एस सतीश, महेन्दिरा गिरि

393 मार्च 2021 के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ कौन चुने गए ? भुवनेश्वर कुमार (भारत) और लिजेल ली (दक्षिण अफ्री का )
394 'कोम्बीरै उत्सव 2021' का उद्घाटन कहाँ किया गया ? लामफेल पट (जिला इम्फाल, मणिपुर)
395 भारत का अपनी तरह के पहला कोविड-19 mRNA टीका, जिसका विकास पुणे स्थित जिनोवा बायोफार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी कर रही है का नाम क्या है ? HGCO19'
396 सेरोजा नामक तृतीय श्रेणी का उष्णकटिबंधीय चक्रवात ने कहाँ विध्वंस मचाया ? पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया
397 संयुक्त राष्ट्र ने 2021 को किस वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की है ? फलों और सब्जियों का अंतरराष्ट्रीय वर्ष
398 FSRU होएघ जायंट नामक भारत का पहला फ़्लोटिंग स्टोरेज एंड रिगैसिफिकेशन यूनिट (FSRU), जो की तैरता हुआ जहाज है, कहाँ पर खड़ा रहेगा ? जयगढ़ टर्मिनल रत्नागिरी जिला, महाराष्ट्र
399 व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा देने के तहत आयातकों / निर्यातकों तक सूचनाओं की तुरंत पहुंच प्रदान करने के लिए विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) द्वारा पेश किया गया मोबाइल ऐप का नाम क्या है ? DGFT ट्रैड फैसिलिटेशन ऐप
« Previous Page Next Page »