कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

अप्रैल 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of April 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
400 देश के लिए ऊर्जा डेटा तक एकल-खिड़की पहुंच प्रदान करने वाला भारत ऊर्जा डैशबोर्ड 2.0 किसके द्वारा बनाया गया है ? नीति आयोग
401 पोषक संतुलित आहार की आवश्यकता के संदेश को फैलाने के लिए और सभी स्थानीय फलों और सब्जियों तक पहुंच के महत्व को समझने के लिए, उत्तम आहार-उत्तम विचार के लक्ष्य को लेकर विज्ञान भारती (विभा) तथा ग्लोबल इंडियन साइंटिस्ट एंड टैक्नोक्रैट्स फोरम (GIST) द्वारा शुरू किया गया अभियान कौन सा है ? आहार क्रांति मिशन
402 12 अप्रैल 2021 को वन हेल्थ इन इंडिया: जैवसुरक्षा, तैयारी और प्रतिक्रिया को सूचित करने वाला अनुसंधान इस विषय पर आधारित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किसके द्वारा किया गया ? भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR)
403 आगामी 'नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वन हेल्थ ' को कहाँ पर स्थापित करने की योजना है ? नागपुर, महाराष्ट्र
404 किस प्रख्यात इतिहासकार और अवध के एक विशेषज्ञ, जिनकी मृत्यु 12 अप्रैल 2021 को लखनऊ में हुई ? योगेश प्रवीण
405 13 अप्रैल 2021 से भारतीय निर्वाचिन आयोग (ECI) के नए मुख्य चुनाव आयुक्त कौन बने हैं ? सुशील चंद्रा
406 केरल स्टार्टअप मिशन के अंतर्गत ऑलअबाउट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड यह कंपनी ने किस नाम से एक अभिनव इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विकसित किया है जिसमें हवा से फैलने वाले कोरोना विषाणु को रोकने की क्षमता है ? वुल्फ एयरमास्क

407 एयरटेल पेमेंट्स बैंक का कौन सा एक नया बचत खाता शुरू किया है जो वार्षिक आय पर लेनदेन और लाभ पर प्रतिफल प्रदान करेगा ? रिवार्ड्स 123 बचत खाता
408 यूरोपीयन स्पेस एजेंसी (ESA) के सहयोग से बाह्य अंतरिक्ष मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNOOSA) द्वारा 26 अप्रैल से 30 अप्रैल 2021 तक की अवधि में कहाँ पर 7 वें इंटरनेशनल एकेडेमी ऑफ एस्ट्रोनॉटिक्स (IAA) ग्रह-संबंधी रक्षा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा ? वियना, ऑस्ट्रिया
409 SAARC क्षेत्र का छठा देश जिसने भारत के साथ एयर बबल समझौते को अंतिम रूप दिया कौन है ? श्रीलंका
410 मिस्र के एक पुरातात्विक अभियान ने 3000 साल पुराने "लुप्त सोने का शहर" की खोज करने की घोषणा की, जिसे "द राइज़ ऑफ एटन" के रूप में जाना जाता है, किस शहर में है ? लक्सर
411 अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ने भारतीय मूल के किस व्यवसायी को समुदाय के लिए उनके धर्मार्थ योगदान के लिए अबू धाबी के शीर्ष नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया है ? युसफ अली एम.ए.
412 इंडियन सोसाइटी फॉर हाइड्रोलिक्स (ISH) ने किसको वर्ष 2020 के लिए प्रतिष्ठित 'ISH जीवन गौरव पुरस्कार' से सम्मानित किया ? डॉ नयन शर्मा
413 किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने एक अभिनव पान-वनस्पति के पत्ते का तेल निकालने के लिए एक निष्कर्षण तकनीक विकसित की है, जो वर्तमान प्रक्रिया की तुलना में 44 प्रतिशत समय बचाने में सक्षम है ? भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT) खड़गपुर

414 राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस कब मनाया जाता है ? 11 अप्रैल
415 10 अप्रैल को, भारत ने किस देश के साथ मिलकर जल क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी आरंभ करने और द्विपक्षीय व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए फास्ट ट्रैक तंत्र की स्थापना करने की घोषणा की है ? नीदरलैंड
416 भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) ने कहाँ पर लिटिल गुरु ऐप का अनावरण किया है, जो दुनिया का पहला गेमीफ़ाइड संस्कृत शिक्षा ऐप है ? बीजिंग, चीन
417 किस संगठन ने हैंड-इन-हैंड (HIH) पहल का आरंभ किया है, जो देशों को गरीबी उन्मूलन (SDG 1) और भूखे रहने और सभी प्रकार के कुपोषण का अंत (SDG 2) के लिए महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों को विकसित करने में मदद करती है ? संयुक्त राष्ट्र का खाद्य एवं कृषि संगठन ( FAO )
418 किस संगठन ने सभी सदस्य देशों से प्रस्ताव संबंधित उच्च-स्तरीय जानकारी एकत्र करने के लिए सहायक तकनीक तक पहुंच के लिए WHA71.8 प्रोग्रेस इंडीकेटर विकसित किए हैं ? विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO )
419 किसने अपनी तरह का पहला ऑनलाइन डिस्प्यूट रेज़ोल्यूशन (ODR) हैंडबुक का विमोचन किया, जो की न्यायालय के बाहर विवादों का समाधान निकालने की प्रक्रिया है ? नीति आयोग
420 नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (AIM) के प्रमुख 295 अटल टिंकरिंग लैब (ATL) को आधिकारिक तौर पर किसके द्वारा अपनाया गया ? वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद ( CSIR)
« Previous Page Next Page »