कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

अप्रैल 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of April 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
421 ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग और रानी एलिजाबेथ-द्वितीय के पति तथा ब्रिटेन के शाही परिवार के संरक्षक, जिनकी मृत्यु 09 अप्रैल 2021 को बकिंघम पैलेस में हुई, का नाम क्या है ? प्रिंस फिलिप
422 क्रीडा मंत्री किरेन रिजिजू ने जम्मू एण्ड कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल वाटर स्पोर्ट्स एकेडमी में नौकानयन (रोइंग) के लिए खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र (KISCE) का उद्घाटन किया । यह कहाँ स्थित है ? श्रीनगर
423 किस राज्य सरकार ने वायएसआर एकीकृत कृषि प्रयोगशाला (YSRIAL) की स्थापना करने का निर्णय लिया है ? आंध्र प्रदेश
424 किसे महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया था ? संजय पांडे
425 किस राज्य सरकार ने 'प्रोजेक्ट ई लक्ष्यवाहिनी' का आरंभ किया, जिसके अंतर्गत सामान्य सेवा केंद्रों के माध्यम से लगभग 10,000 छात्रों को 100 से अधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ? हरियाणा
426 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गौण बाजार सरकार प्रतिभूति अधिग्रहण कार्यक्रम की घोषणा की है, जिसमें RBI इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में गौण बाजार से कितने मूल्य के सरकारी बांड खरीदेगा ? 1 लाख करोड़ रुपये
427 आतंकवाद से निपटने के लिए भारत ने किस कोश में 5 लाख डॉलर का एक अतिरिक्त योगदान दिया है ? संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद वि रोध न्यास कोष

428 08 अप्रैल 2021 को सम्पन्न हुई अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के गवर्नर मण्डल के अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक और वित्तीय समिति की आभासी बैठक किस विषय पर आधारित थी ? बो ल्स्टरिंग द रिकवरी, काउंटरिंग डाइवर जन्स
429 आठ विकासशील देशों (D8) के 10 वें शिखर सम्मेलन का 8 अप्रैल 2021 को कहाँ आरंभ हुआ ? ईरान
430 किसके द्वारा 10 और 11 अप्रैल 2021 को 'होम्योपैथी - रोडमैप फॉर इंटीग्रेटिव मेडिसिन' इस विषय पर एक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है ? केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद ( CCRH)
431 केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने विद्यालय शिक्षा के लिए किस नाम से एक कार्यान्वयन योजना जारी की, जिसे विद्यालय शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा विकसित किया गया है ? गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों की समग्र उन्नति (सार्थक / SARTHAQ )
432 केन्द्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने किस राज्य में हंसडीहा-गोड्डा नई लाइन को राष्ट्र को समर्पित किया ? झारखंड
433 वर्ष 2021-22 के लिए इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (IESA) के नए अध्यक्ष कौन है ? राजीव खुशु
434 किस राज्य सरकार ने वीरनी पुरस्कार के पहले संस्करण की घोषणा की ? छत्तीसगढ़

435 हाल ही में जकार्ता (इंडोनेशिया) में ASEAN सचिवालय में आयोजित किए गए दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (ASEAN) नेताओं की बैठक का विषय क्या था ? We Care, We Prepare, We Prosper
436 ASEAN शिखर सम्मेलन में किस देश पर ASEAN पहल पर सहमति व्यक्त की गई? म्यानमार
437 25 अप्रैल 2021 को, बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) के अंतर्गत चीन के साथ द्विपक्षीय ई-वाणिज्य सहयोग तंत्र स्थापित करने वाले देशों की संख्या कुल कितनी हो गयी? 22
438 रजिस्टर जनरल एवं जनगणना आयुक्त (भारत सरकार) के SRS (सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम) आधारित अब्रिज़्ड लाइफ टेबल्स (2014-18) द्वारा प्राप्त अनुमान के अनुसार, 7 अप्रैल 2021 को जन्म लेने वाले बच्चे के लिए भारत की प्रत्याशित आयु कितनी है ? 69.4 वर्ष
439 SRS के अनुमान के अनुसार, भारत में महिला की औसत प्रत्याशित कितनी है ? 70.7 वर्ष
440 SRS के अनुमान के अनुसार, भारत में पुरुष की औसत प्रत्याशित आयु कितनी है? 68.2 वर्ष
441 भारतीय मुक्केबाज जिन्होंने 56 किग्रा वर्ग में किल्से (पोलैंड) में आयोजित AIBA यूथ ​​वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021 में भारत के लिए आठवां स्वर्ण जीता ? सचिन
« Previous Page Next Page »