कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

अप्रैल 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of April 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
442 भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने सेंट पीटर्सबर्ग, (रुस) में खेले गए गवर्नर्स कप 2021 में कौन सा पदक जीता ? कांस्य पदक
443 राजस्थान की पहली महिला मुक्केबाज, जिन्होंने AIBA यूथ ​​वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021 में स्वर्ण पदक जीता ? अरुंधति चौधरी
444 24 अप्रैल 2021 को आयोजित विश्व पशु चिकित्सा दिवस (अप्रैल माह का चौथा शनिवार) का विषय क्या था ? वेटेरिनेरियन रीस्पान्स टू द कोविड-19 क्राइसिस
445 वर्ष 2021 के विश्व मलेरिया दिवस (25 अप्रैल) का विषय क्या है ? Zero malaria starts with me एंड Reaching और रिचिंग द ज़ीरो मलेरिया टारगेट "
446 हाल ही में किस बैंक ने अपने योनो मोबाइल बैंकिंग ऐप पर वीडियो केवाईसी- आधारित खाता खोलने की सुविधा का आरंभ किया है ? भारतीय स्टेट बैंक ( SBI)
447 हाल ही में कौन सा देश LeadIT (लीडरशिप ग्रुप फॉर इंडस्ट्री ट्रांज़िशन) नामक भारत-स्वीडन जलवायु पहल में शामिल हो गया है ? संयुक्त राज्य अमेरिका
448 वर्तमान में LeadIT के सदस्य देशो की संख्या कितनी है ? 13

449 23 अप्रैल 2021 को मलेरिया उन्मूलन पर आयोजित "रीचिंग जीरो" फोरम की अध्यक्षता किसने की ? केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन
450 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल 2021 को ग्रामीण जनसंख्या क्षेत्रों में गांव के निवासी मालिकों को संपत्ति कार्ड प्रदान करने के उद्देश्य से एक केंद्रीय क्षेत्र योजना को देश को समर्पित किया उसका नाम क्या है ? स्वामित्व / SVAMITVA (गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत तकनीक के साथ मानचित्रण)
451 डिप्लोमैटिक मिशन ग्लोबल पीस द्वारा दिए जाने वाले नेल्सन मंडेला विश्व मानवतावादी पुरस्कार 2021 का विजेता कौन है ? रुमाना सिन्हा सहगल
452 विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा निश्चित किए गए 75 प्रतिशत प्रभावकारिता के लक्ष्य को प्राप्त करने वाला पहला मलेरिया टीका विकसित करने वाली संस्था कौन सी है? ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, ब्रिटेन
453 राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस किस दिन मनाया जाता है ? 24 अप्रैल
454 शांति के लिए बहुपक्षवाद और कूटनीति का अंतरराष्ट्रीय दिवस किस दिन मनाया जाता है ? 24 अप्रैल
455 विश्व टीकाकरण सप्ताह 2021 (24-30 अप्रैल) का विषय क्या था ? वैक्सीन्स ब्रिंग अस क्लोज़र

456 भारत और अमेरिका भागीदारी का आरंभ कर रहे हैं, जो निवेश जुटाने, स्वच्छ प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करने और हरित सहयोग को सक्षम करने में मदद करेगा? भारत-अमेरिका जलवायु एवं स्वच्छ ऊर्जा कार्यसूची 2030 भागीदारी '
457 अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा संस्था (IEA) की ग्लोबल एनर्जी रिव्यू 2021' रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2020 में भारत में कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन वर्ष 2019 में दर्ज किए गए स्तरों की तुलना में कितने प्रतिशत से अधिक होने का अनुमान है? 1.4 प्रतिशत
458 भारत को अगले कितने वर्षों के लिए एशिया समूह का प्रतिनिधित्व करते हुए रासायनिक शस्त्र निषेध संगठन (OPCW) के कार्यकारी परिषद के सदस्य के रूप में चुना गया है? 2 वर्ष
459 भारत सरकार के किस मंत्रालय ने सरकार में फ्री एंड ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर (FOSS) को अपनाने की दिशा में तेज़ी लाने के लिए #FOSS4GOV इनोवेशन चैलेंज की घोषणा की? इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
460 अटल इनोवेशन मिशन (AIM),NITI आयोग ने 12 महीने की अवधि में प्रशिक्षण और मार्गदर्शन के माध्यम से बाजार में विज्ञान आधारित, गहन प्रौद्योगिकी विचारों को बढ़ावा देने के लिए किस कार्यक्रम का शुभारंभ किया? AIM-PRIME (Program for Researchers on Innovations, Market-Readiness & Entrepreneurship)
461 रासायनिक शस्त्र निषेध संगठन (OPCW) के हेग स्थित परिषद ने किसको को वर्ष 2021 से अगले तीन वर्षों के कार्यकाल के लिए बाह्य लेखा परीक्षक के रूप में चुना है? भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ( CAG) जी. सी. मुर्मू
462 भारतीय रिजर्व बैंक ने 3 वर्षों की अवधि के लिए एचडीएफसी बैंक के अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में किसकी नियुक्ति की है? अतनु चक्रवर्ती
« Previous Page Next Page »