कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

अप्रैल 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of April 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
463 पहले भारतीय-अमेरिकी वकील जिन्हें अमेरिकी संसद ने सहायक महान्यायवादी (अटर्नी जनरल) (अमेरिका के न्याय विभाग में तीसरा सबसे बड़ा पद) के रूप में चुना है? वेनिता गुप्ता
464 वर्ष 2021-22 के लिए नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (NASSCOM) की अध्यक्षा किसे चुना गया है ? रेखा एम. मेनन (प्रथम महिला NASSCOM अध्यक्ष)
465 किस स्थान पर खेले गए विश्व युवा मुक्‍केबाजी चैंपि‍यनशिप में भारतीय महिला मुक्केबाजों (गितिका, नोरेम चानू, पूनम, विंका, अरुंधति चौधरी, टी. सनमाचा चानू और अल्फिया पठान) ने सात स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा? किल्से, पोलैंड
466 विश्व मुक्‍केबाजी परिषद (WBC) ने 1 मई 2021 को कहाँ पर चांदनी मेहरा और सुमन कुमारी के बीच होने वाली लड़ाई (भारत की पहली व्यावसायिक USA मुक्केबाजी प्रतियोगिता) का समर्थन किया है? जालंधर, पंजाब
467 किस राज्य सरकार ने कोविड-19 रोगियों को दवा, ऑक्सीजन और अन्य चिकित्सा सुविधाओं की आपूर्ति करने वाले नए और पुराने उद्यमियों के लिए "कोविड आपातकालीन ऋण योजना" की घोषणा की ? हरियाणा
468 ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने और ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित परिवहन और भंडारण के जोखिमों से जुड़ी समस्याओं को कम करने के लिए किस संस्थान ने ऑक्सीजन संवर्द्धन (ऑक्सीजन एनरिचमेंट) की तकनीक विकसित की है ? केंद्रीय यांत्रिकी अभियंत्रण अनुसंधान संस्था ( CSIR-CMERI, दुर्गापुर)
469 भारतीय नौसेना ने 21 अप्रैल 2021 को लापता हुई केआरआइनांगला पनडुब्बी की खोज में सहायता के लिए अपने डीप सबमर्जेन्स रेस्क्यू वेसल (DSRV) जहाज को कहाँ भेजा? इंडोनेशिया

470 किस वित्तीय संस्थान ने डिजिटल भुगतान को सरल बनाने के लिए 'ConQR' नाम से दुनिया का पहला क्यूआर ऑन कार्ड कार्यक्रम आरंभ किया? BOB फाइनैन्शल सोल्यूशंस लिमिटेड (BFSL)
471 मार्च 2021 में 469.84 दसलाख व्यवहारों के साथ यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) मंच पर भारत का सबसे बड़ा लाभार्थी बैंक कौन बना ? पेटीएम पेमेंट्स बैंक
472 वर्ष 2021 के लिए UNESCO की विश्व पुस्तक राजधानी के रूप में किसे चुना गया है ? त्बिलिसी, जॉर्जिया
473 विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा प्रकाशित एनर्जी ट्रांजिशन इंडेक्स (ETI) 2021 में भारत की रैंककितनी है ? 87 वीं
474 एनर्जी ट्रांजिशन इंडेक्स (ETI) 2021 में पहला स्थान किस देश को प्राप्त हुआ ? स्वीडन (उसके बाद नॉर्वे और डेनमार्क)
475 विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 21 अप्रैल 2021 को एक नई पहल का आरंभ किया, जिसका उद्देश्य ____ तक 25 और देशों में मलेरिया रोग के संचरण को रोकना है,वह वर्ष कौन सा है ? वर्ष 2025
476 भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने राजस्थान और गुजरात में जीव को विलुप्त होने से बचाने के लिए ओवर हेड ट्रांसमिशन पावर लाइनों को भूमिगत बिछाने की व्यवहार्यता की जांच करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है, जिसमें डॉ राहुल रावत, डॉ सुतीर्थ दत्ता और डॉ देवेश गढ़वी शामिल हैं ? ग्रेट इंडियन बस्टर्ड

477 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने ओलंपिक वर्चुअल सीरीज़ (OVS) में किन ई -स्पोर्ट खेलो को शामिल किया है ? बेसबॉल, साइकलिंग, रोइंग, नौकायन, और मोटरस्पोर्ट
478 किस राज्य सरकार ने किसानों को सुविधा प्रदान करने के लिए जल उपकर संकलित करने के लिए 'ई-अबियाना' प्रणाली नामक एक डिजिटल तंत्र का आरंभ किया ? पंजाब
479 किस राज्य सरकार के शिक्षा विभाग 12 अप्रैल 2021 से अपने विद्यालयों में से 26 में तीन सप्ताह के एक प्रारंभिक परियोजना का आरंभ करेगा, जिसमें मूलभूत शिक्षा में सुधार के लिए मिशन बनियाद कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 7 के बच्चों के माता-पिता अपने खाली समय में अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए लक्ष्य लेकर चलेंगे ? दिल्ली
480 नैनोस्निफर नामक दुनिया का पहला माइक्रोसेन्सर आधारित एक्सप्लोसिव ट्रेस डिटेक्टर (ETD) का विकास किसने किया है ? नैनोस्निफ टेक्नॉलजीज (IIT मुंबई का स्टार्टअप)
481 9 अप्रैल 2021 को किस देश ने शियान-6 श्रृंखला का तीसरा प्रयोग उपग्रह योजनाबद्ध कक्षा में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया ? चीन
482 एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनियों (ARC) के सुचारू कामकाज को सुगम बनाने के उद्देश्य से, भारतीय रिजर्व बैंक ने दबावग्रस्त परिसंपत्तियों से निपटने के लिए किसकी स्थापना करने का निर्णय लिया ? ARC और परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी
483 देश में वित्तीय समावेशन की सीमा को मापने के उद्देश्य से, भारतीय रिजर्व बैंक नियतकाल में किस सूचकांक का निर्माण और प्रकाशन करेगा ? वित्तीय समावेशन सूचकांक ( FI इंडेक्स)
« Previous Page Next Page »