कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

फरवरी 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of February 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
168 भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के विशेषज्ञों ने मध्य प्रदेश के किस स्थान पर दुनिया के सबसे पुराने जानवर' के जीवाश्म की खोज की है ? ऑडिटोरियम गुफा' (भीमबेटका)
169 भारत खिलोना मेला, 2021 (द इंडिया टॉय फेयर, 2021) का आयोजन कब किया जायेगा ? 27 फरवरी 2021 से 2 मार्च 2021
170 चीन में ल्यूनर नववर्ष मनाया जा रहा है और यह सबसे महत्वपूर्ण चीनी त्योहारों में से एक है , इसे और किस रूप में भी जाना जाता है ? स्प्रिंग फेस्टिवल के रूप में
171 आईआईटी बॉम्बे ने किस नाम से अपना पहला फंड जुटाने का अभियान शुरू किया है ? 'चेरिश आईआईटी बॉम्बे 2021'
172 आईआईटी मद्रास के एक इनक्यूबेटेड स्टार्ट-अप, पाई बीम ने एक ई-बाइक किस नाम से लॉन्च की है ? 'पिमो'
173 संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन और द आर्बर डे फाउंडेशन द्वारा '2020 ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड' के रूप में किस स्थान को मान्यता दी गई है ? हैदराबाद को
174 हाल में किस संस्था ने सचिन तेंदुलकर को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया ? अनएकेडेमी

175 हाउज़ैट लिवाइस ने किस व्यक्ति को ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया ? दीपिका पादुकोण
176 कृषि, पेट्रोलियम, पशुपालन और जलशक्ति के केंद्रीय मंत्रियों द्वारा किस लिए संयुक्त रूप से एकीकृत वेब पोर्टल लॉन्च किया गया है? गोवर्धन गतिविधियों की निगरानी के लिए
177 केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने 15 अक्टूबर 2020 को बौद्धिक संपदा साक्षरता और जागरूकता अभियान 'कपिला' कार्यक्रम शुरू किया था इसका मुख्य उद्देश्य क्या है? पेटेंट और आविष्कारों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना
178 राष्ट्रीय युवा सशक्तीकरण कार्यक्रम युवाओं के विकास और सशक्तिकरण के लिए एक प्रमुख योजना है। इसका मुख्य क्या है? युवाओं में नेतृत्व और व्यक्तित्व विकास गुण को विकसित करना
179 'नई रोशनी' योजना को 2012-13 में किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था और यह किससे संबन्धित है? अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा और यह अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए नेतृत्व विकास कार्यक्रम है
180 सरकार ने स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना को अगले चार वर्षों के लिए मंजूरी दे दी है। इसे कब से लागूकिया जाएगा ? 1 अप्रैल 2021 से
181 प्रौद्योगिकी सूचना, पूर्वानुमान और मूल्यांकन परिषद (टाइफैक) ने किस नाम से नौकरी पोर्टल लांच किया है ? सक्षम (श्रम शक्ति मंच)

182 किस दिनांक से राष्ट्रीय राजमार्गों के टोल प्लाजा पर सभी लेन के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है? 15 फरवरी, 2021 की मध्य रात्रि से
183 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन कब चालू किया गया तथा इसका उद्देश्य क्या था ? अक्टूबर 2007 में शुरू किया गया था तथा इसे चावल, गेहूं, पोषक तत्वों वाले अनाज और दालों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए शुरू किया गया ।
184 देश भर के छावनी बोर्डों के निवासियों के लिए ऑनलाइन नगरपालिका सेवाएं प्रदान करने के लिए कौन सा एप लांच किया गया ? ई-छावनी पोर्टल
185 राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा लॉन्च किए गए कौन सा एप, व्हाट्सएप और अन्य इंस्टेंट मैसेजिंग एप्स के लिए भारत सरकार का विकल्प है? संदेश (Sandes) ऐप
186 ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, केंद्र सरकार ने कौन सा अभियान शुरू किया है और इसका उद्देश्य क्या है ? 'गो इलेक्ट्रिक' अभियान और इस अभियान का उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों और खाना पकाने के उपकरणों को अपनाना है।
187 इन्द्रधनुष 3.0 (आईएमआई 3.0) मिशन का उद्देश्य क्या है? आईएमआई 3.0 का फोकस उन बच्चों और गर्भवती महिलाओं पर होगा जिन्हें कोविड-19 महामारी के दौरान टीका नहीं मिला था।
188 कैबिनेट ने औषधियों (फार्मास्यूटिकल्स) और आईटी हार्डवेयर क्षेत्रों के लिए कौन सी प्रोत्साहन योजना लागू की ? उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना
« Previous Page Next Page »