कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

फरवरी 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of February 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
189 पीएम-किसान योजना ने किस दिन लांच की गयी थी ? 24 फरवरी 2019
190 किस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा प्रति वर्ष 6,000 रुपये, 2000 रूपये की तीन समान किस्तों में, 2 हेक्टेयर तक की खेती योग्य भूमि वाले, कमजोर भूमिधारी किसान परिवार के बैंक खातों में हस्तांतरित किये जाते हैं? पीएम-किसान योजना
191 आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा कौन सा सूचकांक जारी किया ? शहरी नवाचार सूचकांक (City Innovation Exchange– CiX)
192 1-3 फरवरी‚ 2021 के मध्य पहले आसियान-भारत हैकथॉन‚ 2021 कहाँ किया गया ? वर्चुअल माध्यम से आयोजन किया गया।
193 एयरो इंडिया एयर शो का 13 वां संस्करण कहाँ सम्पन्न हुआ ? बैंगलुरु
194 आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने किस फूड डिलीवेरी कंपनी के साथ पीएम स्वनिधि योजना के तहत एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं जिससे यह कंपनी स्ट्रीट फूड वेंडर्स को हजारों उपभोक्ता प्रदान करेगा जो उन्हें अपने व्यवसाय को बढ़ाने में मदद करेंगे? जोमाटो (Zomato)
195 कौन सा राज्य संपूर्ण रूप से ई-कैबिनेट को लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है? हिमाचल प्रदेश

196 भारत का पहला भू-तापीय विद्युत परियोजना कहाँ स्थापित किया जाएगा ? भू-तापीय क्षेत्र विकास परियोजना, लद्दाख के पुगा गाँव में
197 किस राज्य सरकार ने राज्य को भिखारी मुक्त बनाने और भिखारियों के पुनर्वास के लिए अभियान शुरू किया है? राजस्थान सरकार
198 ग्लोबल हिमालयन एक्सपेडिशन (GHE) ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास किस ग्राम का विद्युतीकरण किया है? पहले तिब्बती ग्राम 'डुंगती' का
199 राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने किस राज्य मे पहली बार महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया है? जम्मू
200 अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा किस स्थान पर "हुनर हाट" का आयोजन किया गया ? नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में
201 हाल ही में आयोजित किए गए "हुनर हाट" के 26 वां संस्करण का विषय क्या था ? वोकल फॉर लोकल
202 हाल ही में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा किस स्थान पर अटल पर्यावरण भवन का अनावरण किया गया ? लक्षद्वीप के कवरत्ती द्वीप में

203 हाल ही में किस देश ने घोषणा की है कि वह व्यापक और प्रगतिशील ट्रांस-पेसिफिक पार्टनरशिप (सीपीटीपीपी) में शामिल होने के लिए औपचारिक अनुरोध कर रहा है? यूनाइटेड किंगडम ने
204 किस देश की सरकार ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के साथ फिर से जुड़ने की घोषणा की है? अमेरिकी सरकार
205 बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर आधारित अनुवाद सॉफ्टवेयर किस नाम से शुरू किया गया है? अमार वाशा
206 पेरिस जलवायु समझौते का पक्षकार किस देश को बनाया गया है ? संयुक्त राज्य अमेरिका
207 22 अप्रैल 2021 (पृथ्वी दिवस) पर विश्व नेताओं की जलवायु शिखर सम्मेलन की मेजबानी काऊ सा देश करेगा? संयुक्त राज्य अमेरिका
208 किस देश की संसद ने एक कानून पारित किया है कि डिजिटल क्षेत्र की बड़ी कंपनियों, गूगल और फेसबुक को समाचार के लिए उचित भुगतान करना होगा? ऑस्ट्रेलिया
209 फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने जून तक पाकिस्तान को किस सूची में रखने की घोषणा की है? 'ग्रे सूची'
« Previous Page Next Page »