कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

फरवरी 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of February 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
63 एशिया आर्थिक वार्ता 2021 का आयोजन पुणे अंतर्राष्ट्रीय केंद्र और विदेश मंत्रालय द्वारा किया गया। भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया, मालदीव, मॉरीशस और भूटान के विदेश मंत्री इस बैठक में भाग लिया । इस सम्मेलन का विषय क्या है ? पोस्ट-कोविड वैश्विक व्यापार और वित्त गतिकी'
64 भारत ने किस संस्था और केंद्रीय बैंक के पदाधिकारियों की पहली बैठक की मेजबानी की है? ब्रिक्स फाइनेंस
65 भारत, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस ने किस क्षेत्र मे सहयोग बढ़ाने के लिए त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की ? एशिया-प्रशांत क्षेत्र मे
66 भारत ने हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) के रक्षा मंत्रियों के कॉन्क्लेव को किस थीम के साथ होस्ट किया ? हिंद महासागर में संवर्धित शांति, सुरक्षा और सहयोग
67 इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा जारी की जाने वाली एशिया-प्रशांत व्यक्तिगत स्वास्थ्य सूची 2020 में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है ? 10 वां (सिंगापुर-प्रथम, ताइवान-दूसरा और जापान-तीसरा स्थान)
68 भारत न्याय रिपोर्ट 2020 के दूसरे संस्करण के अनुसार, लोगों को न्याय देने में कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर है ? महाराष्ट्र ( दूसरे स्थान पर तमिलनाडु व तेलंगाना तीसरे स्थान पर है )
69 भारत ईआईयू के लोकतंत्र सूचकांक 2020 मे कुल स्कोर 6.61 के साथ में किस स्थान पर है? 53 वे (इस सूचकांक में नॉर्वे शीर्ष पर है, इसके बाद आइसलैंड, स्वीडन, न्यूजीलैंड और कनाडा हैं।)

70 एफटी ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2021 में, पांच भारतीय बिजनेस स्कूल ने शीर्ष 100 एमबीए कॉलेजों में स्थान पाया है। एफटी ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2021 के अनुसार,कौन सा कॉलेज भारत में सबसे अच्छा संस्थान है ? इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (23 वां स्थान )
71 नवीनतम ब्लूमबर्ग इनोवेशन इंडेक्स 2021 में किन देशो को क्रमश पहली , दूसरी और तीसरी रैंक मिली ? 1-दक्षिण कोरिया 2-सिंगापुर 3- स्विट्जरलैंड
72 वैश्विक ऐप अर्थव्यवस्था के लिए बाजार अंतर्दृष्टि प्रदाता सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2021 में पूरी दुनिया में कौन शीर्ष मोबाइल पब्लिशर था ? गूगल
73 केंद्रीय मंत्री नितिन गकडारी द्वारा 13 फरवरी 2021 को जारी विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भारत में सड़क दुर्घटनाये वैश्विक मृत्यु के 11% के लिए जिम्मेदार है। विश्व बैंक की इस रिपोर्ट का नाम क्या है ? ट्रैफिक क्रैश इंजरी एंड डिसएबिलिटीज: द बर्डन ऑन इंडिया सोसाइटी
74 तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की नई पुस्तक का नाम क्या है ? द लिटिल बुक ऑफ इनकॉरेजेमेन्ट
75 भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति, मोहम्मद हामिद अंसारी,की आत्मकथा का क्या नाम है ? बाई मैनी ए हैप्पी एक्सीटेंडः रीकलेक्शन ऑफ ए लाइफ'
76 डिफेंस पर स्टैंडिंग कमेटी के चेयरपर्सन जुएल ओराम ने "टर्न अराउंड इंडिया: 2020- साउंटिंग पास्ट लिगेसी" पुस्तक लॉन्च की। इस पुस्तक के लेखक कौन हैं ? आर पी गुप्ता

77 अभिनेत्री और निर्माता प्रियंका चोपड़ा ने संस्मरण किस नाम से लिखा है? 'अनफिनिश्ड'
78 किसने "द टेरिबल, होबिल, वेरी बैड गुड न्यूज" नामक एक नई पुस्तक लिखी है जिसे पेंगुइन रैडम हाउस इंडिया द्वारा प्रकाशित किया जाएगा ? मेघना पंत
79 उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने "मावरिक मसीहा - एक राजनीतिक जीवनी एन.टी. राव की" नामक पुस्तक का विमोचन हैदराबाद में किया। इस किताब को किसने लिखा है ? वरिष्ठ पत्रकार रमेश कंडुला
80 रोटरी क्लब ने किस को सिटीजन ऑफ़ मुंबई अवार्ड से सम्मानित किया है ? बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल
81 किस फिल्म को गोल्डन स्पैरो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 में चार पुरस्कार मिले हैं जिसने भारतीय फीचर फिल्म श्रेणी में "सर्वश्रेष्ठ निर्देशक", "सर्वश्रेष्ठ पदार्पण फिल्मकार","सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक" और "विशेष जूरी पुरस्कार" जीता है ? बोडो फिल्म 'सिजी
82 किन दो भारतीय हवाई अड्डओ को एसीआई (एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल) 'वॉयस ऑफ कस्टमर' का पुरस्कार मिला है ? राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA)
83 नकली दस्तावेज प्रस्तुत करने के कारण किस को 2020 के 'लैंड एडवेंचर' श्रेणी में तेनजिंग नोर्गे पुरस्कार नहीं मिलेगा ? नरेंद्र सिंह यादव
« Previous Page Next Page »