कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

फरवरी 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of February 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
84 जनजातीय कार्य मंत्रालय ने 18 वें सीएसआई एसआईजी ई-गवर्नेस अवार्ड्स 2020 में प्रशंसा पुरस्कार प्राप्त किया है। यह पुरस्कार किस पहल के लिए दिया गया है? डैशबोर्ड'
85 किस मुख्यमंत्री को राज्य में उनकी शासन परियोजनाओं के लिए स्कॉच सीएम ऑफ द ईयर अवार्ड मिला है ? आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी
86 संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) द्वारा एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार 2020 किस संस्था को दिया गया है ? वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो को
87 दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स-2021 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला) का पुरस्कार किसे मिला ? दीपिका पादुकोण को छपाक में उनके प्रदर्शन के लिए
88 दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स-2021 में सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसे मिला? विक्रांत मैसी को छपाक के लिए
89 दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स-2021 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) का पुरस्कार किसे मिला ? अक्षय कुमार को उनकी फिल्म लक्ष्मी के लिए।
90 दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स-2021 में वेब सीरीज (पुरुष) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसे मिला ? बॉबी देओल को आश्रम के लिए

91 दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स-2021 में वेब सीरीज (महिला) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार किसे मिला ? सुष्मिता सेन को आर्य के लिए
92 दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स-2021 में बेस्ट वेब सीरीज का पुरस्कार किसे मिला ? स्कैम: 1992
93 सेरेवेक सम्मेलन -2021 के दौरान किस व्यक्ति को 'सेरावीक वैश्विक ऊर्जा एवं पर्यावरण नेतृत्व' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ? प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी
94 भ्रष्टाचार विरोधी चैंपियंस अवार्ड जो बाइडेन प्रशासन का एक नव स्थापित पुरस्कार है। कौन एक भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता, इस अवार्ड (2021 ) के 12 विजेताओं में से एक है ? अंजलि भारद्वाज
95 भारत के किस टेनिस दिग्गज अख्तर अली का कोलकाता में 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया ? दिग्गज अख्तर अली
96 हाल ही मे किस प्रसिद्ध न्यायविद और पूर्व गवर्नर का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है ? एम रामा जोइस
97 हाल ही मे ट्राई के किस पूर्व अध्यक्ष का नई दिल्ली में निधन हो गया है ? राहुल खुल्लर

98 2 जून 1939 को तिरुवल्ला में जन्मे किस मलयालम कवि का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया ? विष्णु नारायणन नम्बूदरी
99 संत गुरु रविदास की 644 वीं जयंती 27 फरवरी को मनाई जा रही है, वह जाति व्यवस्था के खिलाफ अपने प्रयास के लिए प्रसिद्ध हैं। सूफी संत, गुरु रविदास को किन अन्य नाम से भी जाना जाता है ? रैदास, रोहिदास और रूहीदास
100 नासा का कार्यकारी प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है? भव्या लाल को
101 किसे वायुसेना मुख्यालय में महानिदेशक (निरीक्षण और सुरक्षा) के रूप में नियुक्त किया गया है ? एयर मार्शल जीएस बेदी को
102 किसे तीन साल के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ? एसएन सुब्रह्मण्यन को
103 कौन डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक बनने वाली पहली महिला नेता और पहली अफ्रीकी नागरिक होंगी ? न्गोजि ओकोंजो-इवेला
104 किस ब्रिटिश वकील को अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के मुख्य वकील (प्रॉसीक्यूटर) के रूप में चुना गया है, जो कि फातुओ बेनसौदा की जगह लेंगे ? करीम खान
« Previous Page Next Page »