कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

फरवरी 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of February 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
105 यूरोपीय सेंट्रल बैंक के किस पूर्व प्रमुख ने इटली के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली है ? मारियो द्रागी
106 किसे अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के नए महानिदेशक के रूप में घोषित किया गया ? डॉ अजय माथुर
107 किस को संयुष्ट्र राष्ट्र पूंजी विकास कोष के कार्यकारी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है ? प्रीति सिन्हा
108 कौन ऑल इंडिया रेडियो समाचार के प्रधान महानिदेशक बन गए ? एन वेणुधर रेड्डी
109 किस को टोक्यो 2020 ओलंपिक संचालन समिति के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ? जापानी ओलंपिक मंत्री सईको हाशिमोतो
110 राष्ट्रपति ने किसे अनुसूचित जाति के लिए राष्ट्रीय आयोग का अध्यक्ष (चेयरमैन) नियुक्त किया है ? विजय सांपला
111 भारतीय अर्थशास्त्री सत्य त्रिपाठी का स्थान पर किस को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण एजेंसी के न्यूयॉर्क कार्यालय के सहायक महासचिव और प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है ? भारतीय अर्थशास्त्री लिगिया नोरोन्हा

112 कौन लगातार दूसरी बार बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के अध्यक्ष चुने गए हैं ? अजय सिंह
113 हाल ही मे किस तेज गेंदबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है ? अशोक डिंडा
114 अपने 100 वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी कौन बन गए हैं ? इंग्लैंड के कप्तान जो रूट
115 बायजू 2021 से 2023 तक किस संस्था का वैश्विक भागीदार बना रहेगा ? अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)
116 किस ने एलन बॉर्डर मेडल जीता है,जो उनका तीसरा एलन बॉर्डर मेडल है ? पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान,स्टीव स्मिथ ने
117 किस को बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है जो उनका पहला बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार है ? बेथ मूनी को
118 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट में उनके प्रदर्शन के लिए किस भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने जनवरी 2021 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीता ? ऋषभ पंत

119 किस टीम ने फाइनल में चिकटन टीम को हराकर 13 वीं सीईसी कप आइस हॉकी चैम्पियनशिप जीती है ? द्रास रेड ने
120 हाल ही मे भारत के किस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है ? नमन ओझा
121 दावणगेरे एक्सप्रेस के नाम से मशहूर किस तेज गेंदबाज ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है ? विनय कुमार
122 किस ने जेनिफर ब्रैडी को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है ? जापान की नाओमी ओसाका
123 किस ने डेनियल मेदवेदेव को हराकर अपना नौवां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता है ? नोवाक जोकोविच
124 रूसी खिलाड़ी Camilla Rachimova ने किसके साथ मिलकर आइलैंड ट्रॉफी डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट जीता? अंकिता रैना
125 फाइनल में रीथ रिश्या को हराकर किस ने पंचकुला में 82 वीं सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में महिला एकल का खिताब जीता ? मनिका बत्रा
« Previous Page Next Page »