कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

फरवरी 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of February 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
126 भारतीय विश्वविद्यालयों के संघ के साथ साझेदारी में कौन सा स्थान 2021 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी कौन करेगा ? बेंगलुरु (कर्नाटक)
127 69 किलोग्राम वर्ग में अरुंधति चौधरी और 51 किलोग्राम भारवर्ग में नोरेम बेबीरोजिसाना चानू ने मोंटेनेग्रो के बुडवा में 30 वें एड्रियाटिक पर्ल टूर्नामेंट में कौन से पदक जीते ? स्वर्ण पदक
128 आईओसी ने 2032 के ओलंपिक खेलों के लिए पसंदीदा उम्मीदवार के रूप में किस स्थान की पुष्टि की ? ब्रिसबेन
129 दूसरा खेलो इंडिया विंटर गेम्स किस स्थान पर शुरू हो गया है ? गुलमर्ग, जम्मू और कश्मीर
130 किस को टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया ? हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
131 भारतीय रिजर्व बैंक ने शहरी सहकारी बैंकों के सुदृढ़ीकरण और समेकन के लिए एक समिति गठित करने की घोषणा की है आरबीआई के कौन पूर्व डिप्टी इस समिति के प्रमुख होंगे ? गवर्नर एन.एस. विश्वनाथन
132 44 वां भारतीय तटरक्षक बल स्थापना दिवस कब मनाया गया था ? 01 फरवरी 2020

133 विश्व आद्रभूमि दिवस यह हर साल किस दिन मनुष्यों और पृथ्वी के लिए आर्द्रभूमि के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है? 2 फरवरी को
134 विश्व कैंसर दिवस हर साल 4 फरवरी को कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने, इसकी पहचान, रोकथाम और उपचार के लि मनाया जाता है। यह किस घटना कि वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है ? 'चार्टर ऑफ़ पेरिस अगेंस्ट कैंसर के हस्ताक्षर की
135 वर्ष 2021 के विश्व कैंसर दिवस का विषय क्या है ? मैं हूं और मैं रहूंगा
136 दालों के पोषण मूल्यों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल किस दिन विश्व दलहन दिवस मनाया जाता है ? 10 फरवरी
137 विश्व दलहन दिवस 2021 की थीम क्या है ? लव पल्स- स्वस्थ आहार और ग्रह के लिए
138 विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका को उजागर करने के लिए प्रत्येक वर्ष किस दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला वैज्ञानिक दिवस मनाया जाता है ? 11 फरवरी
139 अंतर्राष्ट्रीय महिला वैज्ञानिक दिवस 2021 का विषय क्या है ? कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में अग्रणी महिला विज्ञानी

140 किस की जयंती मनाने के लिए हर साल 11 फरवरी को विश्व यूनानी दिवस मनाया जाता है ? हकीम अजमल खान
141 सूचना प्राप्त करने के लिए रेडियो के महत्व के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व रेडियो दिवस हर साल दुनिया भर में किस दिन मनाया जाता है। यह मनाया जाता है ? 13 फरवरी को
142 वर्ष 2021 के विश्व रेडियो दिवस का विषय क्या है और इसे किन तीन उप-विषयो में विभाजित किया गया है ? न्यू वर्ल्ड,न्यू रेडियो और विकास, नवाचार और संबंध
143 हर साल 13 फरवरी को भारत में राष्ट्रीय महिला दिवस किसकी जयंती को मनाने के लिए दिन मनाया जाता है ? सरोजिनी नायडू
144 अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस हर साल 21 फरवरी को मनाया जाता है और वर्ष 2021 में इसे किस विषय के साथ मनाया जा रहा है ? शिक्षा और समाज में शामिल करने के लिए बहुभाषावाद को बढ़ावा देना
145 विश्व चिंतन दिवस (थिंकिंग डे) प्रतिवर्ष 22 फरवरी को मनाया जाता है । विश्व चिंतन दिवस 2021 के लिए थीम क्या है ? शांति स्थापना
146 किस घटना के उपलक्ष्य में हर साल 24 फरवरी को केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस मनाया जाता है ? 24 फरवरी, 1944 को केंद्रीय उत्पाद शुल्क और नमक अधिनियम को लागू करने के
« Previous Page Next Page »